ना हम इजहार कर सके ना वो इंकार कर सके । neither we can express nor he can deny.

 ना हम इजहार कर सके ना वो इंकार कर सके । neither we can express nor he can deny.



ना हम इजहार कर सके ना वो इंकार कर सके ।

हम तो अकेले रह गए ना जी सके ना मर सके । ।



हम तो निकले थे अकेले मंजिल की तलाश में ।

कांटो पर चलकर भी उसके करीब ना आ सके । ।



अब तक जिंदगी अधूरी थी अधूरी ही रहेगी ।

तमन्ना बड़ी थी दिल में मगर उसे ना पा सके । ।



उसे खो देने की  खलीश तो उम्र भर रहेगी ।

किनारे पर आकर अपनी कश्ती ना बचा सके । ।



ना हम इजहार कर सके ना वो इंकार कर सके ।

हम तो अकेले रह गए ना जी सके ना मर सके । ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Advertising

Below Post Advertising

Advertising

World Fresh Updates